मेरठ, दिसम्बर 15 -- कंकरखेड़ा। शनिवार देर रात दिल्ली-देहरादून हाईवे स्थित एक मंडप में शादी समारोह के दौरान बैग से एक लाख रुपए की चोरी हो गई। लड़की पक्ष ने इसकी जानकारी तुरंत थाना पुलिस को दी। पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे के आधार पर चोरी करने वाले दो मंडप के कर्मचारियों को हिरासत में ले लिया। बताया गया कि शादी समारोह के दौरान लड़की पक्ष के लोगों ने एक बैग के अंदर रुपए रखे थे। मौका देखकर मंडप में काम करने वाले दो कर्मचारियों ने करीब एक लाख रुपए की रकम निकाल ली और उसे मंडप में छिपाकर रख दिया। लड़की पक्ष के लोगों ने इसकी जानकारी थाना पुलिस को दी। पुलिस ने मंडप पर लगे सीसीटीवी के आधार पर दोनों कर्मचारियों को हिरासत में ले लिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...