लखनऊ, मई 16 -- काकोरी। दुबग्गा के मीरखेड़ा में शादी समारोह में दबंगों ने दंपति की पिटाई कर दी। महिला के सिर में गंभीर चोट आने से 20 टांके लगे हैं। काल के केडौरा निवासी किसान रामनाथ अपनी पत्नी सरस्वती के साथ नौ मई को दुबग्गा के मीरखेड़ा में रिश्तेदारी में आयोजित शादी समारोह में शामिल होने आए थे। इस बीच मीरखेड़ा के ही सुनील, विवेक और उसका भाई मनीराम उनके रिश्तेदार से झगड़ा कर रहे थे। उन्होंने बीच बचाव किया तो आरोपित उनकी पिटाई करने लगे। यह देख पत्नी सरस्वती ने उन्हें रोका तो आरोपितों ने खुरपी से उपपर भी वार कर दिया। जिससे सरस्वी का सिर फट गया। इंस्पेक्टर अभिनव वर्मा के मुताबिक मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है। बुजुर्ग महिला का शव मिला काकोरी। पारा के हंसखेड़ा में शुक्रवार शाम 50 वर्षीय बुजुर्ग महिला का शव मिला। मौके पर पहुंचे पुलिसकर्मियों न...