बागपत, नवम्बर 26 -- बामनौली गांव निवासी सतीश पुत्र मोतीराम ने दोघट थाने पर मुकदमा दर्ज कराते हुए पुलिस को बताया कि उसके ताऊ का लड़का प्रताप हलवाई का काम करता है। वह सोमवार को रंछाड़ मार्ग पर एक मंडप में जा रहा था रास्ते में बिजली घर के पास बैठे तीन युवकों ने उसके साथ बिना किसी बात के मारपीट शुरू कर दी। उसके द्वारा शोर मचाने पर आए राहगीरों को देख तीनों युवक उसे जान से मारने की धमकी देकर भाग निकले। सतीश ने गांव के ही अंकित उर्फ अनुज को नामजद तथा दो अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। थानाध्यक्ष दोघट सूर्यदीप सिंह ने बताया कि मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...