नई दिल्ली, नवम्बर 20 -- नई दिल्ली, व.सं.। दक्षिणी दिल्ली एएटीएस ने शादी समारोह में चोरी करने वाले कुख्यात गिरोह के सदस्य गुर्गे को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी रोहित सैनी के पास से दो मोबाइल फोन, 24 हजार रुपये नकद और शगुन के 14 लिफाफे बरामद हुए। पुलिस उपायुक्त अंकित चौहान के अनुसार, 16 नवंबर को महरौली थाने में ई-एफआईआर दर्ज कराई गई थी। पीड़ित परिवार ने बताया कि सतबारी स्थित एक फार्महाउस में आयोजित शादी समारोह के दौरान अज्ञात व्यक्ति दो मोबाइल, 24,500 रुपये और 16 शगुन लिफाफे चोरी कर ले गया। थाना पुलिस और एएटीएस की संयुक्त टीम ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी की पहचान कर हौजरानी स्थित उसके घर से गिरफ्तार किया। उसे जेल भेज दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...