फरीदाबाद, नवम्बर 25 -- फरीदाबाद। चोर ग्रेटर नोएडा से ओल्ड फरीदाबाद के ठाकुरवाड़ा आई बारात से लाखों रुपये के आभूषणों से भरा बैग चोरी कर ले गए। ओल्ड फरीदाबाद थाना पुलिस ने सोमवार को दूल्हे के मामा की शिकायत पर चोरी का मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस के मुताबिक, 23 नवंबर की रात को सूरजकुंड के खालसा गार्डन में ओल्ड फरीदाबाद के ठाकुवाड़ा निवासी युवती की शादी थी। यहां कार्यक्रम संपन्न होने के बाद दोनों पक्ष ठाकुरवाड़ा चले गए थे। इस दौरान दूल्हे पक्ष ने अपना बैग देखा तो आभूषण गायब थे। पुलिस ने दूल्हे के मामा ग्रेटर नोएडा निवासी ओमपाल सिंह की शिकायत पर चोरी का मामला दर्ज कर लिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...