लखनऊ, दिसम्बर 12 -- लखनऊ, संवाददाता। तेलीबाग के राजीव नगर घोसियाना निवासी एक पूर्व सैनिक के घर का ताला तोड़कर चोरों ने लाखों रुपए के जेवर, कीमती सामान, नकदी चोरी कर ली। पूर्व सैनिक की विधवा पीड़िता ने पीजीआई कोतवाली में तहरीर दी, लेकिन पुलिस जांच पड़ताल की बात कहर एफआईआर लिखने से उन्हें टरका रही है। पीड़िता थाने के चक्कर लगा रही हैं। स्व. नारायण गुरुंग की पत्नी ममता गुरुंग 24 नवंबर को बेटे के साथ एक वैवाहिक कार्यक्रम में शामिल होने उत्तराखंड गईं थीं। चोरों ने ताला काटकर लैपटॉप, सोने के कान के कुंडर, चांदी की पायजेब, मोबाइल, 20 हजार रुपए आदि चोरी कर लिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...