हापुड़, नवम्बर 5 -- पिलखुवा। पिलखुवा कोतवाली क्षेत्र के गांव कस्तला में रविवार देर रात शादी समारोह के दौरान हुए विवाद में कुछ युवकों ने बुलंदशहर जनपद के युवक के साथ मारपीट करते हुए उसे घायल कर दिया। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने छह आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस के अनुसार जनपद बुलंदशहर के थाना गुलावठी के मोहल्ला रामनगर के वीशू गांव कस्तला स्थित वृंदावन फार्म हाउस में आयोजित एक शादी समारोह में शामिल होने आया था। इसी दौरान गांव कस्तला कासमाबाद के शुभम, निक्की, आकाश, सुमित, लाला और संदीप ने शराब के नशे में धुत होकर पीड़ित के साथ गाली-गलौच कर दी। विरोध करने पर सभी ने उसके साथ जमकर मारपीट कर दी। मारपीट में वह गंभीर रुप से घायल हो गया। शोर सुनकर जब लोग पहुंचे तो आरोपी जान से मारने की धमकी देकर मौके से फरार हो गए। इस स...