रुडकी, दिसम्बर 10 -- बुधवार को शादी समारोह में खाना खाने गए डॉक्टर की बाइक चोरी हो गई। पुलिस आसपास लगे कैमरों से मामले की छानबीन कर रही है। लंढौरा निवासी एक व्यक्ति की बारात नगला इमरती से आई थी। शादी समारोह कार्यक्रम का आयोजन मंगलौर मार्ग पर स्थिर प्राइवेट कॉलेज के पास किया गया था। दोपहर करीब दो बजे मोहल्ला पठान चौक निवासी डॉक्टर अफजल बाइक से शादी में खाना खाने गए थे। वह बाइक बाहर खड़ी कर समारोह में खाना खाने लगे। इसी दौरान किसी ने बाइक चोरी कर ली। बाइक स्वामी ने मामले की जानकारी पुलिस को दे दी है। चार दिन पहले लंढौरा में पक्का बाग स्थित मंदिर से घंटा और अन्य सामान चोरी कर लिया गया था। चौकी प्रभारी महिपाल सैनी का कहना है कि दोनों मामलों की छानबीन की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...