मुरादाबाद, अप्रैल 8 -- क्षेत्र के गांव शेरपुर माफी में शादी समारोह के दौरान पांच बाइक पर सवार होकर आए लोगों ने शादी के दौरान फायरिंग शुरू कर दी। बाद में हवाई फायरिंग करते हुए आरोपी फरार हो गए। इस मामले में तहरीर के बाद पुलिस में तीन नामजद व 8 अज्ञात पर मुकदमा दर्ज किया है। बिलारी के गांव शेरपुर माफी के रहने वाले शकील अहमद पुत्र मोहम्मद हुसैन ने कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया कि 6 अप्रैल को उसके चाचा भूरा पुत्र महबूब की बेटी की शादी थी। गांव में मेहमान खाना खा रहे थे। तभी दोपहर 4-5 बाइक पर सवार होकर डाक बंगला के रहने रहने वाला माफिया, सानू पुत्र भूरा,शकील आदि आ गए। बाइकों पर 8 से 10 लड़के भी बैठे थे। बाइक से उतरते ही हवाई फायरिंग शुरू कर दी, बाद में जान से मारने की धमकी देने लगे। वहां मौजूद लोगों ने पकड़ने का प्रयास किया तो वह हवाई फायरिंग ...