मुरादाबाद, मई 11 -- शादी समारोह के दौरान मूंढापांडे के गांव मदनापुर में रंजिश के चलते दो पक्ष आपस में भिड़ गए। मारपीट के दौरान दुल्हन की दादी समेत दो लोग घायल हो गए। दुल्हन की पिता की तहरीर पर पुलिस ने चार नामजद आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया है। जिसमें तीन आपस में सगे भाई हैं। मूंढापांडे थाना क्षेत्र के गांव मदनापुर निवासी इकरार अली ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि 9 मई को उनकी बेटी की शादी थी। घर में शादी की रश्में चल रही थीं। आरोप लगाया कि उसी दौरान गांव का ही हीरो अपने भाई नक्शे व सुहेल और नदीम के साथ वहां मंडप में आ गया। आते ही चारों ने पुरानी रंजिश के उनके रिश्तेदार अहमदपुर निवासी उमर अली के बारे में पूछना शुरू कर दिया। बाद में घर में घुसकर आरोपियों ने उमर अली के साथ मारपीट शुरू कर दी। इकरार के अनुसार उनकी मां जमीला ने उमर को बचाने ...