अमरोहा, नवम्बर 28 -- हसनपुर। शादी समारोह के दौरान पड़ोसी की छत से पालतू कबूतर चोरी हो गए। शिकायत पर आरोपी ने दलित युवक व उसके परिवार के साथ मारपीट कर दी। गुरुवार सुबह कोतवाली क्षेत्र के गांव गुलामपुर निवासी पप्पू पुत्र चरन सिंह ने कोतवाली प्रभारी निरीक्षक को तहरीर देते हुए बताया कि बुधवार देर रात उनके पड़ोसी के यहां शादी समारोह चल रहा था। इसी दौरान पड़ोसी के कुछ रिश्तेदार उनके घर की छत पर बैठे थे, जहां पप्पू ने पालतू कबूतर पाल रखे हैं। आरोप है कि इन्हीं लोगों ने पप्पू के सभी पालतू कबूतरों को चोरी कर लिया। पप्पू को चोरी की जानकारी हुई तो वह शिकायत करने पड़ोसी के घर गया। आरोप के मुताबिक पड़ोसी ने मारपीट कर मोबाइल छीन लिया। मारपीट में पप्पू घायल हो गया। पीड़ित ने आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की गुहार लगाई है। कोतवाली प्रभारी निरीक्...