अलीगढ़, अक्टूबर 29 -- लोधा, संवाददाता। बुलाकगढ़ी और भगवानपुर में बीते दिनों मंदिरों की दीवारों पर लिखे गए विवादित नारों के बाद उपजे तनाव को देखते हुए पुलिस प्रशासन पूरी तरह सतर्क है। मंगलवार को दोनों गांवों में भारी संख्या में पीएसी एवं आरआरएफ के जवान तैनात किए गए। एसपी सिटी मृगांक शेखर पाठक, सीओ गभाना संजीव तोमर, सर्विलांस टीम, एसओजी और रोरावर व लोधा थानों की पुलिस ने मौके पर डेरा डालकर हालात का जायज़ा लिया। पुलिस के अनुसार बुलाकगढ़ी में नामजद आरोपी गुलमोहम्मद के बेटे का शादी समारोह था। इस दौरान किसी भी तरह की स्थिति न बिगड़े, इसके लिए दोनों गांवों को एहतियातन पुलिस तैनात कर दिया गया। गांव की गलियों से लेकर मुख्य मार्गों तक पुलिस की पैनी निगरानी रही। अधिकारी समय-समय पर पैदल गश्त कर ग्रामीणों से शांति बनाए रखने की अपील करते रहे। गौरतलब है...