कौशाम्बी, नवम्बर 23 -- नगर पालिका परिषद भरवारी में बस स्टॉप के समीप स्थित एक मकान में रविवार सुबह शार्ट सर्किट से आग लग गई। इसकी चपेट में आकर चार्जिंग में लगी स्कूटी जलकर राख हो गई। पास खड़ी एक अन्य बाइक भी काफी जल गई। मकान में धुआं भर जाने के कारण भीतर मौजूद दो महिलाओं का दम घुटने लगा। हालांकि, उन्होंने बाहर भागकर किसी तरह जान बचा ली। भरवारी के पुरानी बाजार मोहल्ले में बस स्टॉप के पास रमेश सोनी का मकान है। शनिवार को उनके छोटे बेटे की बारात शंकरगढ़ गई थी। परिवार के अधिकतर लोग बारात में ही थे। घर में उनकी पत्नी और सास भर मौजूद थीं। परिजनों ने स्कूटी चार्जिंग में लगा रखी थी। रविवार की भोर बारात लौटने से पहले ही शार्ट सर्किट के कारण स्कूटी में आग लग गई। देखते ही देखते स्कूटी जलकर राख हो गई। पास खड़ी एक अन्य बाइक भी जल गई। पूरे मकान में धुआं ...