औरैया, नवम्बर 24 -- नेशनल हाईवे पर सोमवार की शाम दो अलग-अलग हादसों में तीन महिलाओं समेत सात लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों ही हादसों में लापरवाह वाहन चालकों की टक्कर मुख्य कारण बताई जा रही है। घायलों को जिला संयुक्त चिकित्सालय लाया गया, जहां हालत गंभीर होने पर सभी को शौ शैय्या जिला अस्पताल चिचौली रेफर कर दिया गया। पहली घटना इंडियन ऑयल के पास हुई, जहां ऑटो में पीछे से आए तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि ऑटो सड़क पर पलट गया और उसमें सवार महिलाएं चीख-पुकार करने लगीं। हादसे में कानपुर देहात के रहमा मंगलपुर निवासी 50 वर्षीय कुसुम लता पत्नी दिलासा राम और उनकी 20 वर्षीय पुत्री हिमांशी गंभीर रूप से घायल हो गईं। दोनों शादी समारोह में शामिल होने औरैया आ रही थीं। इसी ऑटो में करजनी अतरी बिहार निवासी 48 वर्षीय दु...