बरेली, नवम्बर 28 -- भमोरा। शादी में दूल्हे को बाइक नहीं दी तो दुल्हन के फुफेरे भाई को पीटा दिया। मामले की तहरीर दी गई है। गांव सिंघा के शेखर ने बताया कि उसके पड़ोसी युवक के साथ उसने अपने मामा की बेटी की शादी कराई थी। दूल्हे का आरोप है कि दुल्हन के पिता ने खरीदी गई बाइक दहेज में नहीं दी। शेखर का आरोप है कि शराब पीकर दूल्हे पक्ष ने उसे एक दुकान पर बुलाया और बाइक न देने की बात कहते हुए पिटाई कर दी। मामले की तहरीर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...