गाज़ियाबाद, दिसम्बर 1 -- गाजियाबाद। मसूरी थानाक्षेत्र के नाहल गांव में शनिवार देररात बारात के दौरान खाना परोसने में हुई देरी को लेकर दो पक्षों के बीच कहासुनी हो गई, जो देखते ही देखते मारपीट में बदल गई। हमलावरों ने पेचकस और लोहे की रॉड से हमला कर दिया, जिसमें चार लोग घायल हो गए। पुलिस ने केस दर्ज कर चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। नाहल गांव में रहने वाले कृष्ण ने पुलिस को दी शिकायत में बताया है कि 30 नवंबर को गांव के ही दीना की बेटी की शादी थी। बारात दरवाजे पर पहुंचने पर बाबू प्रजापति ने कुछ देर के लिए खाना बंद करा दिया या था। खाना देरी से परोसने को लेकर मोहसिन व उसके भाई हसीन के अलावा फिरोज उर्फ पेठा, मुरसलीम, जीशान और मोहम्मद मौके पर पहुंचे और गाली-गलौज करते हुए हमला कर दिया। पेचकस, लोहे की रॉड और अन्य भारी वस्तुओं से हुए हमले में वह त...