फरीदाबाद, मई 3 -- पलवल,संवाददाता। जिला मुख्यालय पलवल में स्थित होटल में एक शादी समारोह के दौरान चोर लड़की के पिता के बैगों को चोरी कर ले गए। बैगों में करीब पांच-छह लाख रुपये नकद और शादी का अन्य सामान रखा हुआ था। कैंप थाना पुलिस ने शिकायत के आधार पर मुकदमा दर्ज कर चोरों की तलाश शुरू कर दी है। कैंप थाना प्रभारी के अनुसार, जिला फरीदाबाद के मंझावली गांव निवासी सुरेश चंद गर्ग ने दी शिकायत में कहा है कि उसकी बेटी की शादी का समारोह एक मई को नेशनल हाईवे-19 स्थित होटल प्लेडियम में था। एक मई को दोनों पक्ष होडल पैलेडियम में पहुंचे और खुशी-खुशी शादी समारोह की रस्में पूरी कीं। शिकायत में कहा है कि शादी समारोह के दौरान पैसों वाला बैग उसके हाथ में था और रात्रि करीब डेढ़ बजे के बाद उसने दोनों बैगों को एक जगह रख दिया। बैगों में करीब 5-6 लाख रुपये नकद और श...