गाज़ियाबाद, फरवरी 24 -- मोदीनगर। नगर की गोविंदपुरी कॉलोनी स्थित एक फॉर्म हाउस में आयोजित शादी समारोह में जयमाला के दौरान डीजे पर डांस करते हुए दूल्हे ने हर्ष फायरिंग की। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। हालांकि, 'हिन्दुस्तान वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। जानकारी के अनुसार, सोशल मीडिया पर 12 सेकेंड का एक वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें दूल्हा और दुल्हन एक फिल्मी गाने पर डांस कर रहा हैं। इसी बीच पहले दूल्हा बंदूक से हवाई फायरिंग करता है। इसके बाद दोनों हाथ में बंदूक लेकर डांस करने लगते हैं। किसी ने इसका वीडियाो बनकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। हालांकि, वीडियो कब का है, इसका खुलासा नहीं हो सका है। वहीं, वीडियो गोविन्दपुरी कॉलोनी में सारा मार्ग पर एक फॉर्म हाउस का बताया जा रहा है। एसीपी का कहना है कि वीडियो के आधार पर मामले ...