हरिद्वार, जुलाई 11 -- हरिद्वार। ग्राम गढ़मीरपुर में मई 2025 में एक शादी समारोह के दौरान तमंचा लहराते युवक का वीडियो वायरल हुआ था। वीडियो के आधार पर कोतवाली रानीपुर पुलिस ने युवक की पहचान कर तज्जमुल उर्फ सोनू (35 वर्ष) पुत्र निसार, निवासी ईदगाह रोड, ग्राम गढ़ को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी के पास से एक देशी तमंचा 12 बोर और एक जिंदा कारतूस बरामद किया। अभियुक्त के खिलाफ आर्म्स एक्ट की धारा 3/25 के तहत मुकदमा दर्ज कर वैधानिक कार्रवाई की गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...