बदायूं, फरवरी 27 -- मंगलवार की रात एक शादी समारोह में खुशी का माहौल अचानक मातम में बदल गया। जब डीजे पर डांस करते समय 25 वर्षीय युवक की मौत हो गई। माना जा रहा है कि युवक को हार्ट अटैक आया, हालांकि पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इस घटना से परिवार में कोहराम हुआ है। घटना बिल्सी कोतवाली के एक इंटर कॉलेज में में चल रहे शादी समारोह के दौरान डीजे पर डांस करते समय हुई। परिवार के लोगों ने बताया कि सुरेश 25 वर्ष पुत्र बाबूराम जाटव निवासी मोहल्ला संख्या दो वहां स्टेज डेकोरेशन का काम कर रहा था। समारोह के दौरान वह डीजे पर डांस करने लगा, लेकिन अचानक गिर पड़ा। यह देख वहां मौजूद लोग घबरा गए और उसे तुरंत सरकारी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। युवक की मौत की खबर मिलते ही परिवार के लोग बदहवास होकर ...