अलीगढ़, दिसम्बर 9 -- अलीगढ़, हिन्दुस्तान संवाद। बन्नादेवी थाना क्षेत्र के इलियासपुर में शादी में डांस को लेकर दुल्हन के चाचा के साथ हमलावरों ने मारपीट कर दी। वारदात के बाद आरोपी धमकी देते हुए भाग गए। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने पांच के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। गांव इलियासपुर निवासी सनी कुमार ने थाने में दर्ज कराए मुकदमे में कहा है कि बीते चार दिसंबर को उनकी भतीजी की शादी थी। घराती डीजे पर डांस कर रहे थे। इसी बीच चार-पांच युवक आ गए। आरोपियों ने अश्लील डांस शुरू कर दिया। विरोध करने पर आरोपी उग्र हो गए। हमलावरों ने गाली गलौज करते हुए मारपीट कर दी। खुद को घिरता देख हमलावर मौके से भाग गए। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी अविनाश, शिवकांत, संजय, कपिल और विक्की के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। थाना प्रभारी ने बताया कि घटना स्थल के पास लगे सीसी...