हापुड़, नवम्बर 23 -- कोतवाली क्षेत्र के गांव शाहपुर फगौता के रास्ते पर शनिवार की रात शादी में जा रहे युवक को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार कर घायल कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को अस्पताल में भर्ती कराया और मामले की जांच शुरू कर दी। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक श्यौपाल सिंह ने बताया कि गांव शाहपुर फगौता निवासी विक्रम सिंह घर से शादी समारोह में शामिल होने के लिए जा रहा था। जैसे ही वह गांव के रास्ते पर पहुंचा तो अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। उन्होंने बताया कि प्रारंभिक उपचार के बाद विक्रम सिंह को डॉक्टर ने घर भेज दिया। वह नशे की हालत में था। इस मामले में आवश्यक कार्रवाई की जा रही हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...