प्रतापगढ़ - कुंडा, अप्रैल 21 -- जामताली। रानीगंज थाना क्षेत्र के बसहा गांव निवासी नन्हेंलाल गौड़ का 28 वर्षीय बेटा संदीप रविवार रात गांव के ही अपने साथी सचिन के साथ बाइक से रिश्तेदार के घर देहात कोतवाली के कोहंड़ा गांव एक शादी में शामिल होने जा रहा था। दिलीपपुर के शिवसत गांव के पास एक वाहन की टक्कर से घायल हो गया। सचिन को भी चोटें आईं। स्थानीय लोगों ने गंभीर घायल संदीप को एंबुलेंस से मेडिकल कॉलेज भेज दिया। सूचना पर परिजन भी मेडिकल कॉलेज पहुंच गए। हालत गंभीर होने के कारण उसे प्रयागराज रेफर कर दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...