कानपुर, नवम्बर 30 -- पनकी में खाली घर का फायदा उठाकर चोरों ने पांच लाख का माल पार कर दिया। घटना के समय पीड़ित परिवार लखनऊ में आयोजित एक शादी समारोह में शामिल होने गया था। गंगागंज निवासी कामिनी शर्मा 20 नवंबर को अपने भाई के घर लखनऊ में आयोजित एक शादी समारोह में गई थी। खाली घर का फायदा उठाकर चोर खिड़की की ग्रिल तोड़कर अंदर दाखिल हुए। चोरों ने बक्से में रखे चार लाख रुपए कीमत के जेवर और एक लाख कैश पार कर दिया। शुक्रवार को घर लौटने पर पीड़ित परिवार को घटना की जानकारी हुई। पनकी थाना प्रभारी ने बताया कि तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...