लखनऊ, अप्रैल 30 -- काकोरी, संवाददाता दुबग्गा में मंगलवार रात मकान का ताला तोड़कर चोर करीब 15 लाख के गहने बटोर ले गए। वारदात के वक्त परिवार वाले शादी समारोह में गए थे। देर रात लौटने पर उन्हें घटना का पता चला, जिसके बाद दुबग्गा कोतवाली में तहरीर दी गई। बरावन कला निवासी शिवाकंत सिंह मंगलवार सुबह परिवार संग उन्नाव बेहटा मुजावर शादी समारोह में गए थे। रात करीब तीन बजे वे लौटे तो गेट का ताला टूटा मिला। कमरे के ताले भी टूटे थे। शिवाकांत के मुताबिक चोर अलमारी और लॉकर तोड़ कर करीब एक लाख 64 हजार रुपये नकद और करीब 15 लाख के गहने बटोर ले गए। शिवाकांत के मुताबिक मई में बेटे की सगाई होनी है, जिसके लिए जेवर बनवा कर रखे थे। पीड़ित के मुताबिक तहरीर देने के बाद भी पुलिस ने मुकदमा दर्ज नहीं किया। वहीं, मौके पर जांच के लिए पहुंचे एसआई शिव सिंह ने सीसी फुटेज ...