लखनऊ, नवम्बर 7 -- ताबड़तोड़ वारदातों को अंजाम दे रहे बेखौफ चोरों ने काकोरी और वृंदावन कालोनी में दो घरों में धावा बोलकर नकदी समेत लाखों का माल पार कर ले गए। काकोरी के मुजफ्फखेड़ा में ई-रिक्शा चाललक मो. राहिब परिवार के साथ शादी समारोह में गया था। इस बीच घर के ताले तोड़कर घुसे चोर लाखों का माल समेट ले गए। वहीं, वृंदावन कालोनी में पीजीआई के रेडियोथेरेपिस्ट एसके सेंथिल के घर से चोर 15 लाख के जेवर और नकदी पार कर ले गए। काकोरी क्षेत्र के मुजफ्फरखेड़ा की है, जहां ई-रिक्शा चालक मो. राहिब के घर का ताला तोड़कर चोरों ने करीब पांच लाख रुपए के जेवरात चोरी कर लिए। परिवार शादी में गया हुआ था। देर रात ढाई बजे घर लौटने पर वारदात की जानकारी मिली। चोरों ने जेवर चोरी कर लिए। पहचान छुपाने के लिए चोरों ने सीसीटीवी का डीवीआर भी निकाल ले गए। वृंदावन योजना सेक्टर...