फिरोजाबाद, मई 20 -- टूंडला के थाना रजावली क्षेत्र में एक व्यक्ति को उस समय मारपीट कर घायल कर दिया जब वह एक शादी समारोह में गया था। घटना की रिपोर्ट थाने में दर्ज कराई गई है। संतोष भारद्वाज पुत्र हर नरायन प्रसाद निवासी राजमल ने लिखाई रिपोर्ट में बताया है कि गोगा मैरिज होम नगला बीच में शादी समारोह में भाग लेने के लिए गया था। शादी समारोह के दौरान विश्वप्रताप, जितेन्द्र प्रताप सिंह पुत्र रामवीर सिंह,विनय प्रताप पुत्र अजय प्रताप सिंह, अंशुल प्रताप पुत्र विश्व प्रताप सिंह ने एक राय होकर उसको मारपीट कर घायल कर दिया। पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...