प्रयागराज, अप्रैल 27 -- फाफामऊ के मलाक हरहर रुदापुर निवासी शाकिब अली ने मारपीट करने और जान से मारने की धमकी देने का मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस को दी तहरीर में बताया कि रानी गार्डन में एक शादी समारोह में साजिद अली के साथ गया था। वहां साढ़ू मो. अकरम किसी बात को लेकर गाली-गलौज कर रहा था। विरोध करने पर उसके दो भाई जैकब व शैकब उससे मारपीट की। फिर पीछा कर पाल मार्केट के पास हमला किया। पीड़ित अपनी जान बचाने को घर से घुस गया। आरोपित र्इंट-पत्थर से उसकी कार क्षतिग्रस्त कर दी। जान से मारने की धमकी दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...