वाराणसी, अप्रैल 26 -- सेवापुरी, संवाद। दिलावलपुर (कपसेठी) गांव के पास अनारकली विद्यालय के समीप नहर में शनिवार दोपहर बरकी निवासी 30 वर्षीय हेमंत बिंद की लाश मिली। वह शुक्रवार रात फुफेरे भाई और एक दोस्त के साथ शादी समारोह में गया था। पिता दीना बिंद ने दोनों युवकों पर ही हत्या का आरोप लगाते हुए तहरीर दी है। कपसेठी पुलिस ने दोनों को हिरासत में लिया है। वहीं नाराज परिजनों और ग्रामीणों ने प्रदर्शन भी किया, मौके पर कई थाने की फोर्स पहुंच गई। बरकी निवासी हेमंत बिंद अपने गांव के पिंटू और फुफेरे भाई भदोही के उगापुर (औराई) निवासी अनिल बिंद के साथ 2 किमी दूर दिलावलपुर गांव में एक शादी में गया था। तीनों एक ही बाइक से निकले थे। देर रात तक हेमंत नहीं लौटा तो परिजनों को चिंता हुई। परिजनों ने पिंटू और अनिल से पूछताछ की। बताया कि तीनों ने साथ शराब पी थी। इ...