बिजनौर, नवम्बर 17 -- शादी में शामिल होने गये मौहल्ला हजरतनगर के एक बंद पड़े घर के ताले तोड़कर बदमाशो ने नकदी आभूषण व खाद्य सामग्री चोरी कर ली। रविवार रात मोहल्ला हजरतनगर निवासी रियाजुद्दीन पुत्र जमाल बख्श ने थाने में तहरीर दी। बताया कि पांच नवम्बर को मकान का ताला लगाकर पूरे परिवार के साथ चचेरी बहन की शादी में गया था। रविवार की शाम वापस आने पर देखा कि उसके मुख्य दरवाजे, अंदर कमरे व बक्से आदि के ताले टूटे है तथा मकान में रखी नकदी, आभूषण व खाद्य सामग्री चोरी हो गयी। पीड़ित ने रात में ही थाने में तहरीर देकर घटना के खुलासे की मांग की है। थानाध्यक्ष विकास कुमार तेवतिया ने तहरीर मिलने की पुष्टि करते हुए कहा कि घटना की जांच की जारही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...