हल्द्वानी, नवम्बर 24 -- हल्द्वानी। शादी में गए एक इलेक्ट्रीशियन की बाइक चोरी हो गई। पुलिस ने अज्ञात पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। चंदन विहार अमृताश्रम मुखानी निवासी दिनेश बिष्ट ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि 16 नवंबर की रात 10 बजे वह कमलुवागांजा में एक वैवाहिक कार्यक्रम में शामिल होने गए थे। उन्होंने अपनी बाइक गार्डन में पार्क की थी। आरोप है कि किसी ने उनकी बाइक चुरा ली। घटनाक्रम का सीसीटीवी फुटेज उनके पास है। एसओ दिनेश जोशी ने बताया कि मामले में अज्ञात पर मुकदमा दर्ज कर चोर की तलाश की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...