हरदोई, नवम्बर 27 -- बेहटागोकुल। बेहटा गोकुल थाना क्षेत्र में आयोजित एक शादी समारोह के दौरान असलहों का खुलेआम प्रदर्शन देखने को मिला, जिसका सोशल मीडियो पर वीडियो वायरल हो रहा है। हालांकि इस वीडियो की 'हिन्दुस्तान' अखबार पुष्टि नहीं करता है। ग्राम बवनापुर निवासी भन्नू की बेटी की 25 नवंबर को शादी थी। बारात के नाश्ते के बाद जब बाराती बैंड-बाजे के साथ द्वारचार की रस्म के लिए पहुंचे, तभी भीड़ में मौजूद दो युवकों की हरकत से माहौल तनावपूर्ण हो गया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, भीड़ में खड़े एक युवक ने तमंचा निकालकर फायर करने की कोशिश की पर हथियार चला नहीं। तभी उसके पीछे मौजूद दूसरे युवक ने तमंचा निकालकर हवा में फायर कर दिया। अचानक हुए फायर से वहां मौजूद महिलाएं और बच्चे भयभीत होकर इधर-उधर भागने लगे। राहत की बात यह रही कि कोई घायल नहीं हुआ। घटना क...