लखनऊ, जनवरी 31 -- 60 सीटर दो मंजिला डबलडेकर बस की बुकिंग के लिए चार्टर किराये को मंजूरी मिल गई। ऐसे में शादी-ब्याह समेत पिकनिक पॉर्टी में डबलडेकर बसों की बुकिंग शुरू होगी। यह बुकिंग चारबाग स्थिति सिटी ट्रांसपोर्ट के कैंप कार्यालय से कराई जा सकेंगी। इस संबंध में चार्टर बुकिंग का किराया भी जारी कर दिया गया है। लखनऊ सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेज लिमिटेड की बोर्ड बैठक शुक्रवार को मंडलायुक्त कार्यालय में संपन्न हुई। जहां मंडलायुक्त ने कई प्रस्ताव पर अपनी मंजूरी दी। इनमें इलेक्ट्रिक डबलडेकर बस को चार्टर बुकिंग सेवा के साथ गोमतीनगर के विराज खंड में बने चार्जर जंक्शन को खरीदने की भी मंजूरी मिल गई। इसके अलावा चालकों और परिचालकों को वर्दी के मद में भुगतान करने और प्रोत्साहन भत्ते का भी अनुमोदन मिल गया। बैठक में मंडलायुक्त के अलावा डीएम, नगर आयुक्त, एलड...