भभुआ, मई 3 -- (पैनल) भभुआ। कुदरा के सरकारी पोखरा पर शादी के दौरान दो पक्षों में हुई मारपीट में लड़की के चाचा घायल हो गए। घायल 26 वर्षीय बाबूलाल कुमार कुदरा थाना क्षेत्र के सोनबरसा निवासी वंशनारायण साह का बेटा है। परिजनों द्वारा उसे सदर अस्पताल लाकर इलाज कराया जा रहा है। परिजनों ने बताया कि कुछ लोग आपस में झगड़ा कर रहे थे। बीच-बचाव करने जाने पर बाबूलाल को लाठी-डंडे से मारकर घायल कर दिया गया। फोटो- 03 मई भभुआ- 18 कैप्शन- मारपीट की घटना के बाद शनिवार को सदर अस्पताल में इलाज कराता घायल युवक। सोनहन पुलिस ने आरोपित को किया गिरफ्तार भभुआ। लड़की भागकर शादी करने के मामले में सोनहन थाने की पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार किया है। थानाध्यक्ष टिंकू कुमार ने बताया कि गिरफ्तार आरोपित सोनहन थाना क्षेत्र के एक गांव का रंजन कुमार है। एक गांव की लड़की को भगाकर अहम...