अलीगढ़, अक्टूबर 13 -- शादी तुड़वाने को एआई से फोटो बना किया वायरल n चौथ वसूलने के लिए शादी तुड़वाने की दी धमकी n पुलिस ने तहरीर के आधार पर दर्ज किया केस अलीगढ़, संवाददाता। चंडौस कस्बे के रामपुर रोड स्थित टीचर्स कॉलोनी निवासी युवक ने अपने ही गांव के कुछ लोगों पर एआई तकनीक के जरिए फोटो मॉडिफाई कर सोशल मीडिया पर वायरल करने, पैसे की मांग करने और शादी तुड़वाने की धमकी देने का गंभीर आरोप लगाया है। इस संबंध में पीड़ित ने क्षेत्राधिकारी गभाना को तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई है। कोतवाल रामेंद्र शुक्ला ने बताया युवक की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। टीचर्स कॉलोनी निवासी शहजाद अली पुत्र बाबू खां ने मुकदमा दर्ज कराते हुए बताया कि जुलाई 2025 में उसके मोबाइल नंबर पर एक महिला का फोन आया, जिसने अपना नाम रिया बताया और कहा कि वह अलीग...