प्रयागराज, जून 27 -- ऑपरेशन नन्हे फरिश्ते के तहत दो नाबालिग को रेस्क्यू कर आरपीएफ ने सुरक्षित चाइल्ड लाइन को सौंपा है। आरपीएफ को सूचना मिली थी कि ट्रेन नंबर 12487 के कोच बी-3 में एक किशोरी यात्रा कर रही है। महिला टीम ने उसे पकड़ा तो बताने लगी कि वह अभी शादी नहीं करना चाहती। घरवालों ने शादी तय कर दी थी। इसलिए वह घर छोड़कर भाग निकली। वहीं, जौनपुर की 16 वर्षीय किशोरी अपने परिजनों की डांट से नाराज होकर ट्रेन में बैठ गई थी। पुलिस ने उसके परिजनों को सूचना दे दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...