प्रतापगढ़ - कुंडा, मई 15 -- उदयपुर, हिन्दुस्तान संवाद। डेढ़ महीने पहले युवती की शादी तय होने के बाद परिवार के लोग तैयारी में जुटे थे कि अचानक लड़के के घरवालों ने इनकार कर दिया। इससे आहत युवती ने दुपट्टे से फांसी लगाकर जान दे दी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। उदयपुर थाना क्षेत्र के पूरे बेदुवन जोधेपुर अठेहा निवासी एक व्यक्ति की 19 वर्षीय बेटी की शादी डेढ़ महीने पहले धनापुर निवासी युवक के साथ तय हुई थी। शादी तय होने के बाद युवती के परिवार के लोग तैयारी में लगे थे। दो दिन पहले युवती का मंगेतर अपनी मां के साथ युवती के घर आया और शादी से इनकार कर दिया। इससे युवती परेशान हो उठी। बुधवार शाम घर के लोग बाहर गए थे। इसी बीच युवती ने घर के अंदर जाकर दुपट्टे से फांसी लगा ली। कुछ देर बाद घर के अंदर गई मां ने देखा तो उसका शव फंदे से लटक रहा ...