कौशाम्बी, दिसम्बर 5 -- जिला मुख्यालय मंझनपुर स्थित निजी गेस्ट हाउस की रसोई में गुरुवार रात वैवाहिक समारोह के दौरान आग लग गई। इससे मेहमानों के बीच अफरातफरी का माहौल बन गया। आग बुझाने में दूल्हे का ममेरा भाई गंभीर रूप से झुलस गया। उसे मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। आरोप है कि गेस्ट हाउस में अग्नि शमन यंत्र नहीं मौजूद था। करीब घंटे भर बाद पहुंचे फायर ब्रिगेड ने किसी तरह आग पर काबू पाया। गैस सिलेंडर में लीकेज को आग लगने की वजह बताया जा रहा है। मंझनपुर के नया नगर निवासी सूरज मोदनवाल के छोटे भाई की गुरुवार रात शादी थी। कार्यक्रम का आयोजन स्थानीय एक निजी गेस्ट हाउस में किया गया था। बारात पहुंचने के बाद लीकेज के कारण शादी घर की रसोई में रखे गैस सिलेंडर में अचानक आग लग गई। इसकी जानकारी होते ही समारोह में आए मेहमानों के बीच खलबली मच गई। कई तो...