साहिबगंज, जून 14 -- राजमहल, प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र के गंगटिया गांव में एक शादी समारोह में बावर्ची के काम करने आए एक अधेड़ की मृत्यु हो गई। ग्रामीणों के अनुसार पाकुड़ जिला के आदर्श नगर ,चमड़ा गोदाम, हरिणडंगा बाजार के राजेंद्र श्रीवास्तव पटवा (59) अपने साथियों के साथ गंगटिया गांव में एक शादी समारोह में बबलू रविदास के घर गुरुवार को खाना बनाने के लिए आया था। शुक्रवार की दोपहर शादी घर के पास कुछ दूरी पर खाना खाकर सोया था । बहुत देर होने पर शादी घर घर वालों की नजर पड़ी तो देखा गिरा परा हुआ है। मौके पर पहुंचे लोगों ने जब पास जाकर देखा तो उक्त व्यक्ति की मृत्यु हो चुकी थी। इसकी सूचना तुरंत थाना पुलिस को दी गई। पुलिस को सूचना मिलते ही घटनास्थल पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडल अस्पताल भेज दिया गया । परिजनों को सूचना दे दी गई। इस...