मुजफ्फरपुर, अक्टूबर 5 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। सरैया थाने के एक गांव की 70 वर्षीय वृद्धा ने अपनी शादी के 56 वर्ष बाद पति से भरण-पोषण के लिए परिवार न्यायालय में परिवाद दाखिल किया है। कहा है कि वह बीमार रहती है। उसकी आय का कोई साधन नहीं है। आरोप लगाया है कि शुरू से ही पति का व्यवहार ठीक नहीं था। परिवार बचाने के लिए वह शांत रही। इस उम्र में उसे कोई उपाय नहीं दिख रहा है। पति किसान हैं। उनके पास अच्छी-खासी जमीन है। उसने तीन गाय व तीन भैंस है। दूध, दही व घी की बिक्री से प्रतिमाह लगभग 50 हजार रुपये आमदनी है। वृद्धा ने 25 हजार रुपये प्रतिमाह भरण-पोषण दिलाने की कोर्ट से प्रार्थना की है। कोर्ट ने परिवाद की सुनवाई के लिए 16 अक्टूबर की तिथि तय की है। भाई, बहन व भतीजा पर रुपये खर्च करने का आरोप : वृद्धा ने कहा है उसकी शादी लगभग 56 वर्ष पह...