बरेली, दिसम्बर 1 -- बरेली, मुख्य संवाददाता। शादी के 16 साल बाद की दूसरी शादी शाहजहांपुर में थाना सदर के मोहल्ला गदियाना की रहने वाली सरिता भारती ने पुलिस को बताया कि 16 साल पहले उनकी शादी बिथरी में रामगंगा नगर की शिवधाम कॉलोनी निवासी राजू से हुई थी। शादी के बाद से ही पति राजू, ससुर गंगाराम, सास गंगा देवी, ननद रतन माला और ननदोई लालाराम मारपीट व गाली गलौज करते थे। 17 नवंबर को उनके पति राजू ने आर्य समाज मंदिर में करिश्मा नाम की महिला से दूसरी शादी कर ली और उनके सारे जेवर छीनकर उसे दे दिए। वह जेवर मांगती हैं तो आरोपी मारपीट करते हैं और खर्चा भी नहीं देते। इस पर उन्होंने थाना बिथरी में रिपोर्ट दर्ज कराई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...