गौरीगंज, मई 3 -- भादर। संवाददाता जिले के रामगंज थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी युवती का शादी के 12 दिन पूर्व ही दूसरे समुदाय के युवक ने अपने भाइयों के साथ मिलकर अपहरण कर लिया। पीड़ित पिता ने मामले की तहरीर देकर आरोपियों पर पुत्री का धर्म परिवर्तन कर गलत काम करवाने का आरोप लगाया। जिसके बाद पुलिस ने चार नामजद आरोपियों पर अपहरण का केस दर्जकर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। वहीं मामले में डीएम और एसपी से मिलकर भाजपा नेताओं ने अपहृत युवती को बरामद कर आरोपियों पर कार्रवाई की मांग की है। रामगंज के एक गांव निवासी 22 वर्षीय युवती की शादी आगामी 6 मई को होना तय थी। बीते 24 अप्रैल की सुबह वह सामान लेने बाजार के लिए निकली थी। लेकिन घर नहीं पहुंची तो परिजनों ने खोजबीन शुरू की। युवती का मोबाइल स्वीच आफ हो गया था। काफी खोजबीन के बाद भी जब युवती नहीं मिली...