नई दिल्ली, अप्रैल 29 -- माधुरी दीक्षित और डॉक्टर श्रीराम नेने की शादी को कई साल हो गए हैं। दोनों बॉलीवुड के परफेक्ट कपल्स में से एक हैं। माधुरी ने नेने से शादी करने के बाद फिल्मों से दूरी भी बना ली थी। इतना ही नहीं नेने तो जब पहली बार माधुरी से मिले थे, उन्हें पता ही नहीं था कि वह एक बड़ी सुपरस्टार हैं। माधुरी का अब एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें उन्होंने शादी के मुश्किल दिनों के बारे में बात की। अपने यूट्यूब चैनल में माधुरी ने बताया कि वैसे तो उनकी शादी की जर्नी काफी प्यारी रही है, लेकिन वह घर संभालती थीं जब डॉक्टर नेने काम पर होते थे। हालांकि नेने उनके काम में मदद भी करते थे जब वह फ्री होते थे। तभी नेने मजाक करते हैं कि जब हार्ट सर्जन रिटायर होता है तो उनकी पत्नी उन्हें घर से निकाल देती हैं क्योंकि फिर वे घर के सभी कैबिनेट ऑर्गेनाइज क...