बस्ती, अक्टूबर 2 -- बस्ती। महिला थाना पुलिस ने दहेज उत्पीड़न के मामले में छह लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। आरोपी एनसीआर के रहने वाले हैं। पुलिस को दी तहरीर में युवती ने बताया कि अमित चौधरी ने शादी डाटकाम के माध्यम से फ्राड कर उससे शादी कर लिया। शादी करने के बाद भाग गया। अब दहेज की मांग करते हुए परेशान कर रहा है। इस काम में उसके परिवार के लोग साथ देते हैं। पुलिस ने महिला की तहरीर पर पति अमित चौधरी, विष्णु गार्डन राजेन्द्र पार्क सेक्टर 105 गुड़गांव, स्थायी निवासी मरहेला मीरपुर, तहसील खैर, थाना पिसावा, अलीगढ़, ननद मोहनी, भांजा तरुण चौधरी, मौसी मिथलेश, चाची विमलेश, चाचा दिलीप सिंह के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...