फरीदाबाद, नवम्बर 26 -- बल्लभगढ़, संवाददाता। शादी करने का झांसा देकर एक 21 वर्षीय युवक ने 17 वर्षीय नाबालिग के साथ एक होटल में बुलाकर उसके साथ दुष्कर्म कर उसे जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने संदर्भ में आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है। शहर थाना पुलिस को 17 साल की एक किशोरी ने बताया कि उसकी बहन की ससुराल के पास रहने वाले प्रिंस नामक युवक को वह जानती है। वह उससे शादी करने के कई बार कह चुका था। उसने उसे 24 नवंबर को फोन करके बातचीत करने के लिए वायु गेस्ट हाउस रेलवे रोड बल्लभगढ़ बुलाया। जहां उसने उसके साथ जबरदस्ती संबंध बनाए और उसे जान से मारने की धमकी दी। इसके बाद में वहां से किसी तरीके से वहां से भाग निकली और अपने परिवार वालों को जानकारी दी। पुलिस ने इस संदर्भ पीड़िता के बयान पर युवक के खिलाफ बहुत दर्ज कर दिया है।

हिंद...