संतकबीरनगर, अक्टूबर 8 -- संतकबीरनगर। कोतवाली खलीलाबाद क्षेत्र की रहने वाली एक किशोरी को शादी करने के बहाने आरोपी युवक भगा ले गया। पीड़ित मां का आरोप है कि उसकी 16 वर्षीय बेटी को आरोपी चेतन यादव शादी करने के लिए तीन अक्तूबर को बहला फुसला का भगा ले गया। आस पास व नाते रिश्तेदारी में बेटी को काफी ढूंढ़ रहे थे। मंगलवार की रात करीब 10 बजे उसकी बेटी को आरोपी चेतन यादव घर पर छोड़ दिया है। मां अपनी बेटी को लेकर कोतवाली पहुंची। कोतवाल पंकज कुमार पांडेय ने बताया कि आरोपी चेतन यादव पर केस दर्ज कर लिया गया है। पीड़िता के बयान और जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...