कौशाम्बी, मई 22 -- नगर पालिका परिषद भरवारी स्थित भवंस मेहता महाविद्यालय में गुरुवार को मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत 298 जोड़े दाम्पत्य सूत्र में बंध गए। नवदंपतियों को उपहार भेंट करने के साथ अफसरों ने पुष्पवर्षा कर उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। जिला समाज कल्याण अधिकारी दिलीप कुमार ने बताया कि समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित प्रदेश सरकार की अति महत्वाकांक्षी योजना मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना वर्ष 2025-26 के अंतर्गत विधानसभा सिराथू एवं विधानसभा चायल क्षेत्र में निवास करने वाले व्यक्तियों के पुत्रियों का सामूहिक विवाह गुरुवार को भवंस मेहता महाविद्यालय भरवारी में संपन्न कराया गया। इस दौरान कुल 298 जोड़ों का विवाह कराया गया। नव दंपतियों को गृहस्थी संचालन के लिए जरूरी सामान व शासन द्वारा निर्धारित धनराशि देते हुए फूलों की वर्...