कौशाम्बी, जुलाई 21 -- चायल, हिन्दुस्तान संवाद। पिपरी थाने के डिहवा मजरा महमूदपुर मनौरी में ससुरालियों ने शादी के पखवाड़ेभर बाद ही दहेज की खातिर नवविवाहिता को पीटकर घर से निकाल दिया। घर पहुंची नवविवाहिता ने घटना की जानकारी परिजनों को दी। जानकारी मिलने के बाद परिजनों के होश उड़ गए। सोमवार को नवविवाहिता ने थाने जाकर आरोपी ससुरालियों के खिलाफ तहरीर दी है। सरायअकिल थाने के बहुगरी गांव की नेहा ने बताया कि उसकी शादी पांच जून 2025 को राजू निवासी डिहवा मजरा महमूदपुर मनौरी के साथ हुई थी। नेहा ने बताया कि उसके परिजनों ने अपनी हैसियत के अनुसार दान दहेज दिया था। आरोप है कि दहेज से पति समेत ससुराल के लोग खुश नहीं हैं। वह पांच लाख रुपया नकद और अपाचे बाइक की मांग कर रहे हैं। मांग पूरी नहीं होने पर 17 जून 2025 को पति समेत देवर, ननद और दो अन्य लोगों ने उसे ज...