बिहारशरीफ, अप्रैल 22 -- शादी के नीयत से अगवा नाबालिक बरामद सिलाव, निज सम्वाददाता शादी की नीयत से अपहृत नाबालिग को पुलिस ने बरामद कर लिया है। साथ ही आरोपी को भी गिरफ्तार किया है। थाना अध्यक्ष मो इरफान खां ने बताया कि 14 अप्रैल को सिलाव के एक विद्यालय में पढ़ने जा रही एक नाबालिग का अपहरण कड़ाहडीह निवासी श्याम कुमार ने कर लिया था। नाबालिग की मां द्वारा थाने में मामला दर्ज कराया गया था। गुप्त सूचना के आधार पर बिहारशरीफ के कारगील चौक से नाबालिग को बरामद किया गया। साथ ही आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...