गाजीपुर, मई 27 -- सादात, हिन्दुस्तान संवाद। थाना क्षेत्र के दो गांवों में शादी समारोह के दौरान रविवार की रात घराती और बरातियों के बीच जमकर मारपीट हुई। मामला डीजे की धुन पर डांस करने और पुरानी रंजिश से जुड़ा था। आधा दर्जन लोगों को चोट लगी। सूचना पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा और अपनी मौजूदगी शादी को सम्पन्न कराया। पहला केस थाना क्षेत्र के हुरमुजपुर के बक्सूपूर मौजा का है। यहां सेवानिवृत्त शिक्षक रामधनी राम की नतनी की शादी के दौरान पुरानी रंजिश को लेकर घराती पक्ष में जमकर हाथापाई हुई और लाठी डंडा चला। मारपीट में दो लोग चोटिल हुए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह समझा बुझाकर शादी सम्पन्न कराया। दूसरी घटना सरदरपुर दलित बस्ती में घटी। यहां पर बबलू राम की पुत्री सपना के साथ शादी के लिए आजमगढ़ के तरवां निवासी अनिल...